पटना:बिहार सहित पूरे देश में इनदिनों में साइबर फ्रॉड(cyber fraud in bihar)जैसे वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है. साइबर फ्रॉड नए नए तरीकों को इजाद कर आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला एक आईएएस अधिकारी की तस्वीर लगाकर सरकारी कर्मी को ही शिकार बनाने के प्रयास से जुड़ा हुआ है.
पढ़ें-बिहार के पूर्व DIG से की थी लाखों की ठगी.. 3 दिन के अंदर 5 गिरफ्तार
अधिकारियों के साथ साइबर फ्रॉड:आपको बता दें कि साइबर फ्रॉड के द्वारा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष प्रबंधन निदेशक संजीव हंस की तस्वीर का साइबर अपराधियों ने गलत इस्तेमाल कर एक मोबाइल नंबर पर आईएएस की तस्वीर लगाकर कई सरकारी कर्मियों को मैसेज किया. कहीं ना कहीं आईएएस अधिकारी की तस्वीर लगाकर साइबर अपराधियों ने कई सरकारी कर्मियों को चूना लगाने की कोशिश की है. किसी को शक नहीं हो इसके लिए साइबर अपराधी, कर्मियों से अंग्रेजी में बात कर रहे थे ताकि सामने वाले को आसानी से शिकार बनाया जा सके.
लिंक पर क्लिक करते ही खाते से पैसे हुए गायब:इस मामले का खुलासा होने के बाद कंपनी के मुख्य शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह के द्वारा कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी गई है. इस पूरे मामले की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. राजधानी पटना की जगदेव पथ की प्राची को अज्ञात नंबर से साइबर फ्रॉड द्वारा आई लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया है. उनके खाते से साइबर अपराधियों ने एक बार में ₹40000 की निकासी कर ली है. प्राची का खाता एसबीआई के एसके पूरी ब्रांच में है. उन्होंने एसके पूरी पुलिस थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से दिल्ली की एक कूरियर कंपनी का लिंक आया था. उन्होंने उस लिंक पर जैसे ही क्लिक किया उनका मोबाइल हैक कर लिया गया और साइबर अपराधियों ने मोबाइल का सारा डाटा चुरा कर उनके खाते से निकासी की है.
ऑनलाइन ट्रांसफर करना पड़ा भारी:राजीव नगर के चंद्र विहार कॉलोनी के रहने वाले ओंकार सिंह से तो पतंजलि में इलाज करा देने के नाम पर ₹50000 की ठगी कर ली गई है. ओंकार ने पुलिस को बताया कि गूगल पर पतंजलि के कस्टमर केयर का नंबर उनके द्वारा तलाश रहा था जो नंबर मिला वह जालसाज का निकला. साइबर अपराधी ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बात की. ओंकार झांसे में आ गया और उसने खाते से ₹50000 भेज दिया. बाद में पैसे की डिमांड की तब एहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है.
बिहार में 20 गुना बढ़े साइबर क्राइम:बिहार में साइबर फ्रॉड की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. हाल के कुछ सालों के आंकड़ों की तुलना करें तो बिहार में लगभग 20 गुना की वृद्धि दर्ज की गई है. राजधानी पटना में साइबर क्राइम की घटनाओं में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह हम नहीं बल्कि cybercrime.gov.in पर दर्ज बिहार के आंकड़े गवाह हैं.