पटनाः राजधानी पटना के मसौढ़ी (Cyber Crime In Masaurhi) से एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. जहां साइबर अपराधियों ने एक शख्स के खाते से 72500 रुपये उड़ा लिए. जब व्यक्ति को इसकी सूचना मिली तो उसके होश उड़ गए. बाद में उसने मसौढ़ी थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. जहां उसकी शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंःमहंगी पड़ी ऑनलाइन शॉपिंग, ठगों ने दो खातों से उड़ाए लाखों
मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी थाना क्षेत्र (Masaudhi Police Station) के मलकाना मुहल्ला निवासी जाहिद आलम के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने पहले तो फोन किया और फिर बैंक से संबंधित समस्या बताकर सारी जानकारी ले ली. पीड़ित को जब तक कुछ समझ में आता तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद उनके मोबाइल पर 72 हजार 500 रुपये की निकासी का मैसेज आया. तब वो समझे कि उनके खाते से अवैध रूप से 72500 की निकासी कर ली गई है.