बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फेसबुक पर लिंक के जरिए कोई अपना मांगे पैसा तो रहें सावधान ! आप हो सकते हैं ठगी का शिकार

बिहार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के नाम से एक फेक फेसबुक अकाउंट एक्टिव है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ओरिजनल अकाउंट से साझा करते हुए दी. मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे नाम पर पैसे मांग रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ईटीवी भारत
ईटीवी भारत

By

Published : Jan 2, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 6:10 AM IST

पटना: बिहार के पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह के नाम पर साइबर क्राइम किया जा रहा है. उन्होंने इस बाबत लोगों से अपील करते हुए अपने ओरिजनल फेसबुक प्रोफाइल का लिंक साझा किया है. जय कुमार सिंह की मानें, तो ठग उनका डुप्लीकेट अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं.

जेडीयू कोटे से पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह को सूचना मिली कि उनके नाम की फेसबुक आईडी से पैसे मांगे जा रहे हैं. उनके तीन करीबियों को इस बाबत मैसेज किया गया. मैसेज में 10 से 15 हजार रुपयों की मांग की गई. वहीं, इन करीबियों ने जब जय कुमार सिंह को फोन किया, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

लोगों से जय कुमार सिंह ने की अपील

ये पैसे कभी वापस नहीं होंगे, क्योंकि...
जय कुमार सिंह ने इस मामले पर कहा कि मेरे नाम पर ठगी की कोशिश की गई है. लोगों से अपील है कि कोई मेरे नाम से पैसे मांगे तो ना दें. ठगी करने वाले गूगल पे और बैंक अकाउंट से पैसों की मांग कर रहे हैं. 24 घंटे में पैसा वापस करने का भरोसा भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फेसबुक की फर्जी आईडी बनाने वालों के खिलाफ 'साइबर दोस्त' पर शिकायत दर्ज करायी जाएगी.

ईटीवी भारत की मुहिम

बिहार में लॉकडाउन के बाद से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर हम लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया था कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
  • साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर- 155260
  • बच्चों के साथ हुए साइबरक्राइम हेल्प लाइन नंबर-1098
  • @cyberdostट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर आप अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं.

देखें:आर्थिक अपराध इकाई एसपी प्राणतोष दास से ईटीवी भारत की खास बातचीत

Last Updated : Jan 4, 2021, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details