बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के साई स्टेट बैंक के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव, कामकाज ठप होने से ग्राहक परेशान - Dhanarua Block State Bank

बिहार में कोरोना ( corona in bihar) संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पटना के धनरूआ प्रखंड के साई मुख्यालय के स्टेट बैंक के मैनेजर (State Bank Manager corona positive in patna) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, इसके कारण ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

corona in bihar
corona in bihar

By

Published : Jan 12, 2022, 7:36 PM IST

पटना:धनरूआ प्रखंड के साई मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक (Dhanarua Block State Bank) के बैंक मैनेजर कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं. ऐसे में बैंक का सारा कामकाज ठप हो गया है, जिसके कारण ग्राहकों (customers facing problems in patna) के बीच परेशानी बढ़ गई है. ग्राहक पिछले दो दिन से परेशान हैं.

यह भी पढ़ें- पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 2272 कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में एडमिट हैं 201 संक्रमित

दरअसल बैंक मैनेजर के कोरोना संक्रमण होने के कारण बैंक के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया है. ग्राहकों को गेट के बाहर ही खड़ा रहना पड़ रहा है. गेट के बाहर से ही ग्राहकों का थोड़ा बहुत काम किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्राहकों में रोष है. उनका कहना है कि, पैसों की सख्त जरूरत होने पर भी बैंक से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. इसके लिए बैंक को तुरंत कुछ इंतजाम करना चाहिए.

बैंक के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें- जानिए.. ओमीक्रोन पर वैक्सीन कैसे है कारगर, आखिर क्या है डेल्टाक्रोन

स्टेट बैंक में कुल पांच कर्मचारी हैं, लेकिन अब बैंक मैनेजर के कोरोना संक्रमण होने के बाद महज एक स्टाफ के सहारे पूरा बैंक चल रहा है. एक स्टाफ के कारण लोगों की बैंक में भीड़ जमा हो जाती है लेकिन काम का निपटारा नहीं हो पाता है. बैंक मैनेजर के कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद बैंक का कामकाज थम सा गया है. ग्राहकों का कहना है कि, अगर मैनेजर को कोरोना हो गया है तो, बैंक को चाहिए कि किसी और की यहां फिलहाल नियुक्ति की जाए. बैंक के मैनेजर के संक्रमित हो जाने से लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details