पटना:कोरोना संक्रमण पटना में लगातार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन ने शाम 6 बजे तक सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. मेडिकल और अन्य जरूरी सुविधाओं को छोड़कर सभी मंडियां शाम 6 बजे बंद हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना का खौफ: 20 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव, मदद के लिए कराहती रही पत्नी और बेटियां
लग्न का मौसम है फिर भी मछली बाजार हो या मांस का दुकान कहीं भी भीड़ नजर नहीं आ रही. बिक्री कम होने से मछली मंडी में बिक्रेता काफी निराश नजर आ रहे हैं. अधिकांश बिक्रेताओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर मछली की बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है. ग्राहक कम आ रहे हैं.
कैसे चलेगा परिवार?
मछली बेचने वाली रेखा देवी ने कहा "बहुत बुरा हाल है. ग्राहक नहीं आ रहे हैं. ऊपर से दुकान भी शाम 6 बजे ही बंद करवा दिया जाता है. कहां से परिवार चलेगा पता नहीं. क्या करें, कुछ सूझता नहीं है. पिछले साल भी हमलोगों का व्यापार खत्म हो गया था. इसबार जब कुछ अच्छा होने लगा तो फिर कोरोना बढ़ रहा है."
बाजार कम जा रहे हैं लोग
गौरतलब है कि राजधानी पटना में लॉकडाउन नहीं होने के बाद भी लोग मंडियों में कम जाना पसंद कर रहे हैं. मांस और मछली के कम खरीददार होने के कारण इनके दुकानों के बाहर आजकल सन्नाटा दिख रहा है.
यह भी पढ़ें-कोरोना का खौफ: पति और बेटों ने महिला के शव को गाड़ी में छोड़ा, मुस्लिमों ने दिया अर्थी को कंधा