बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने पर कस्टम अधिकारी गिरफ्तार - कोरोना वायरस

पटना के सिटी एसपी डी अमरकेश ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी को काफी चोट आई है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

patna
patna

By

Published : Apr 13, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 7:07 PM IST

पटना: पटना में एक कस्टम ऑफिसर को पुलिस के साथ गुंडागर्दी करना महंगा पड़ गया. पाटलिपुत्र थाना इलाके के कुर्जी में एक कस्टम अधिकारी की ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ भिडंत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और कस्टम अधिकारी अखिलेश कुमार को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक पटना जिला मुख्यालय में कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर पद पर तैनात अखिलेश कुमार के किसी परिचित को कुर्जी मोड़ पर कुछ पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. लॉकडाउन के दौरान बेवजह निकलने पर उनकी दो पहिया वाहन को जब्त कर लिया. अपने परिचित के बुलावे पर अखिलेश कुमार वहां पहुंचे और अपने पद का दुरुपयोग करते हुये पुलिसकर्मियों से भिड़ गये. अखिलेश कुमार पर आरोप लगा है कि उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की है.

देखें रिपोर्ट.

अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाना पहुंचे पटना के सिटी एसपी डी अमरकेश ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी को काफी चोट आई है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस के साथ मारपीट और कानूनी कार्रवाई में व्यवधान डालने के आरोप में अखिलेश कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस
बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये राज्यभर में लागू लॉकडाउन का बिहार पुलिस सख्ती से पालन करवा रही है. लॉकडाउन के पालन के लिये जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है, लेकिन कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर की दबंगई को देखते हुये समझा जा सकता है कि लोग इसे लेकर कितने गंभीर हैं.

Last Updated : Apr 13, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details