मसौढ़ी: बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election2022) को लेकर अब महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं चुनाव से पहले ही उम्मीदवारों के बीच मॉक पोल कराया जा रहा है. मॉक पोल में उम्मीदवारों की भीड़ देखी गई. सभी प्रत्याशियों के बीच मॉक पोल को लेकर उत्सुकता देखने को मिला है. जहां पर ईवीएम मशीन में बटन दबाकर बीप की आवाज को उम्मीदवार काफी गहराई से सुनते देखे गए.
ये भी पढ़ें-बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा : 18 और 28 दिसंबर को मतदान
18 दिसंबर को होना है मतदान:दरअसल नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड को लेकर चुनाव होना है 18 दिसंबर को यहां मतदान होना है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है, पूरे नगर परिषद के 34 वार्ड में तकरीबन 25 मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं. 23 उप मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं और 200 वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे है. जोर शोर से प्रचार भी विभिन्न वार्डों में सुबह से लेकर देर शाम तक चल रही है.
प्रत्याशियों के बीच कराया जा रहा है मॉक पोल:ऐसे में नगर निकाय चुनाव से पहले ही उन सभी प्रत्याशियों के बीच मॉक पोल कराया जा (Mock Poll Conducted Among Candidates In Masaurhi) रहा है, ताकि सभी उम्मीदवार मॉक पोल के जरिए ईवीएम के हालात को देख सकें और ईवीएम में बटन दबाकर बीप की आवाज सुन सके. वहीं चुनाव प्रशासन भी ईवीएम को एक बार फिर से रिफ्रेश करना चाहती हैं ताकि चुनाव के दिन किसी भी तरह का कोई समस्या ना हो सके.
"प्रत्येक उम्मीदवार को 5 बार प पोल करना है अधिकतम 100 पोल होनी है उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को वज्रगृह में रखा जाएगा और मतदान के दिन यहीं से बूथ वाइज सेक्ट,र वाइज पीसीसी के साथ डिस्पैच करते हुए उसे मतदान केंद्र पर भेजे जाएंगे, पीसीसीपी पार्टी की तैयारियां अभी डिस्पैच किया जा रहा है, मॉक पोल के लिए 10 टेबल बनाए गए थे, जहां बुथ स्तरीय प्रत्येक उम्मीदवारों को पोल कराया जा रहा है." :- परवीन जहां, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढी अनुमंडल