पटना :बिहार में लॉकडाउन का आज 16वां दिन है, लेकिन कोरोना वायरस के मामलें में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. पिछले 2 दिनों में दर्जनभर मामले सामने आने से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. हालांकि राजधानी में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
पटना की सड़कों पर कर्फ्यू सा नजारा, राज्य में अब तक 51 कोरोना पॉजिटिव - 51 मामले कोरोना पॉजिटिव
लाॅकडाउन के 16वें दिन राजधानी में स्थिति सम्मान दिखी. पटना के सड़कों पर सन्नाटा दिखा. लोग घरों के अंदर कैद रहे, लेकिन लगातार मामलों में इजाफा से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
![पटना की सड़कों पर कर्फ्यू सा नजारा, राज्य में अब तक 51 कोरोना पॉजिटिव पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6724109-thumbnail-3x2-pic.jpg)
राजधानी में लॉकडाउन का व्यापक असर
लाॅकडाउन के 16वें दिन राजधानी में स्थिति सामान्य दिखी. पटना की सड़कों पर सन्नाटा दिखा. लोग घरों के अंदर कैद रहे, लेकिन लगातार मामलों में इजाफा से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
सिवान में लगातार कोरोना के मामले मिलने से सरकार की चिंता बढ़ी
बिहार में अब तक 51 कोरोना पॉजिटिव मामले प्रकाश में आ चुके हैं. एक और मामला सामने आया है, लेकिन उसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सिवान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देख कर इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन की मियाद और बढ़ सकती है.