बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी की सड़कों पर दिखा कर्फ्यू सा नजारा, पटनावासियों ने दिया संयम का परिचय - 13वें दिन लॉकडाउन का व्यापक असर

राजधानी में 13वें दिन लॉकडाउन का व्यापक असर देखा गया. लोग अपने घरों के अंदर कैद रहे. छिटपुट जगहों पर पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. लेकिन ज्यादातर जगहों पर लॉकडाउन का लोगों ने पालन किया.

पटना
पटना

By

Published : Apr 6, 2020, 7:00 PM IST

पटना :कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. लगातार 13वें दिन भी लॉकडाउन का असर पटना में दिख रहा है. कई जगहों पर जहां पुलिस की सख्ती देखने को मिली. वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने लॉक डाउन का पालन भी किया.

दीप जलाकर पटना वासियों ने दिए कोरोना से लड़ने के संकेत
पटनावासियों में कोरोना से लड़ने की प्रतिबद्धता लगातार दिख रही है. पटनावासियों ने जिस तरीके की एकजुटता दिखाई है. वह अपने आप में मिसाल है. दरअसल, लोगों ने रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने लाइट्स बंद किए और दीप जलाकर कोरोना से लड़ने को लेकर एकजुटता दिखाई.

देखें पूरी रिपोर्ट

एकजुटता का दिया परिचय
गौरतलब है कि पटनावासियों ने लॉकडाउन के 13वें दिन भी एकजुटता और घरों के अंदर कैद रहने का जज्बा दिखाया. राजधानी में इसका व्यापक असर देखा गया. लोग अपने घरों के अंदर कैद रहे. छिटपुट जगहों पर पुलिस को हालांकि बल प्रयोग भी करना पड़ा. लेकिन ज्यादातर जगहों पर लॉकडाउन का लोगों ने पालन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details