पटनाःजिले के बाईपास थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौक के पास एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोग लूटपाट में जुट गये. बताया जाता है कि किराना के समानों से लदा एक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. किराना सामानों की लूटमार मच गई. लोग बोरियां उठाकर अपने-अपने घरों की ओर दौड़ पड़े.
इसे भी पढ़ेंःपटना: करोना पॉजिटिव मरीज के घर से दस लाख की चोरी
चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
मामला आर.ओ.बी.पुल का है. इस पर उस बक्त अफरा-तफरी मच गई जब किराना समान से भरा ट्रक, ड्राइवर की लापरवाही के कारण पलट गया. ट्रक पलटते ही असमाजिक तत्व मौके पर जुट गए और ट्रक में से सामान लूटकर भागने लगे. इस घटना की खबर मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बोरा लूट रहे लोगों को खदेड़ा.
पुलिस की मदद से कई बोरे बरामद
पुलिस की मदद से कई लोगों के पकड़ गया जो बोरा ले कर भाग रहे थे. पीड़ित व्यवसायी रामधनी ने बताया कि मारूफगंज मंडी से जीरा-काली मिर्च-बादाम और सुपारी दरभंगा ले जाया जा रहा था. ड्राइवर की लापरवाही के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर आरओबी पुल पर पलट गया.
इसे भी पढ़ेंःपटना: महंगाई की मार ने मसौढ़ी में करा दी लहसून की लूट