पटना:राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस (Bihar Divas Program in Patna) का आयोजन चल रहा है. इसके कारण गांधी मैदान में खासी रौनक देखने को मिल रही है. शाम होते ही ऐतिहासिक गांधी मैदान दूधिया रोशनी से जगमगा जाता है. वहीं लोगों की चहल-पहल भी काफी देखने को मिल रही है. गांधी मैदान का इतिहास बड़ी-बड़ी रैलियों से रहा है लेकिन लगभग 3 साल के बाद बिहार दिवस के मौके पर इस तरीके का भव्य आयोजन किया गया है. जिससे बिहारवासी काफी खुश और उत्साहित हैं. वहीं तरह तरह के व्यंजनों के स्टॉल (Cuisine fair at patna Gandhi Maidan on bihar divas) में लोगों की भीड़ दिख रही है.
पढ़ें-बिहार दिवस पर दूधिया रोशनी से जगमगाया गांधी मैदान, ऊर्जा विभाग ने लगायी प्रदर्शनी
गांधी मैदान में प्रदर्शनी: बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान में कई विभागों के द्वारा तरह-तरह प्रदर्शनी लगायी गयी है. इन प्रदर्शनियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन मेला काउंटर लगाया गया है. जहां शाम होते ही राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों से पहुंचे लोग अलग-अलग काउंटर पर व्यंजन का लुफ्त उठाने पहुंचे. बिहार के सभी अन्य जिलों के लजीज जायका का स्वाद इस बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान में परोसा जा रहा है.
लजीज व्यंजन बने आकर्षण का केंद्र: इन व्यंजनों में प्रमुख रूप से लिट्टी चोखा, डोसा, टिक्की चाट समोसा चाट, गोलगप्पा,बादाम चुरा घुझनी, मक्के की रोटी ,साग, तरह-तरह के लजीज व्यंजन का लुफ्त लोग अपने परिजनों के साथ उठा रहे हैं. लोग अपने पसंद के अनुसार स्टॉल में जाकर व्यंजनों के स्वाद का आनंद लेते दिखे. तरह-तरह की मिठाई का काउंटर भी लगाया गया है. जहां लोग अपने परिवार बच्चों के संग पहुंचकर घूम रहे हैं, इंजॉय कर रहे हैं और तरह-तरह के व्यंजनों का लुफ्त भी उठा रहे हैं.