बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर सिविल सर्जन बोले- बिहार में 9 मरीज पॉजिटिव - Corona virus in patna

सीएस राजकिशोर चौधरी ने बताया कि बिहार में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी बिहारी जो लॉक डाउन के समय में वापस लौटे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर स्कूल और सामुदायिक भवन में क्वॉरेंटाइन पीरियड में रखेंगे.

patna
patna

By

Published : Mar 27, 2020, 7:27 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के बारे में सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने बताया कि अब तक बिहार में 9 केस पॉजिटिव सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें एक जो बिहार में करोना वायरस से जिस मरीज की मृत्यु हुई थी. उसके कांटेक्ट से जुड़ा हुआ मामला है. वहीं दूसरा पॉजिटिव मामला सिवान से आया है, जिसमें मरीज हाल ही में दुबई से लौटा है. उसके पूरे परिवार और उससे जुड़े हुए लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है और कोलेंटाइन रहने को कहा गया है.

बिहार में अब तक 9 केस पॉजिटिव
राजकिशोर चौधरी ने बताया कि बिहार में अब तक कोरोना के कुल 9 केस सामने आए हैं, जिसमें 5 केस मुंगेर के उस मरीज से जुड़े हुए हैं, जिसकी एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. सिविल सर्जन ने बताया कि प्रवासी बिहारी जो लॉक डाउन के समय में वापस लौटे हैं. उनको लेकर निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण इलाके में पंचायत प्रतिनिधि ऐसे लोगों को चिन्हित कर स्कूल और सामुदायिक भवन में क्वॉरेंटाइन पीरियड में रखेंगे. उन्होंने बताया कि क्वॉरेंटाइन पीरियड में रहने वालों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है.

सीएस ने की प्रेस वार्ता

'बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी दे ग्रामीण'
सीएस ने बताया कि वह लोगों से अनुरोध करते है कि गांव में अगर कोई भी परिवार में अगर कोई बाहर से आता है. तो इसकी सूचना वहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दें. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीम बनी हुई है और वहां जाकर उनके यहां काउंसलिंग करेगी और जरूरत पड़ने पर कोरोना का जांच भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details