बिहार में क्रूज से गंगा यात्रा पटना: बिहार में गंगा की सैर और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. दरअसल, इसी महीने से पटना में लोग क्रूज पर सवार होकर गंगा की लहरों का मजा ले सकेंगे. यहां जल्द ही पटना में क्रूज सेवा शुरू होने वाली है. इसके तहत क्रूज पर सवार होकर लोग गंगा किनारे के अलग-अलग घाटों का दर्शन कर सकेंगे. साथ ही गंगा के बीचों-बीच जाकर वहां पटना शहर के विहंगम दृश्य का मजा ले सकेंगे. पटना के साथ ही भागलपुर में भी क्रूज सेवा शुरू होगी.
ये भी पढ़ें :Patna News: पटना वासियों के लिए शुरू हो रहा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
300 लोग हो सकते हैं क्रूज पर सवार : बताया गया कि बिहार पर्यटन विभाग ने 300 पर्यटकों की क्षमता वाला दो क्रूज को मंगवाया गया है. इसके तहत एक क्रूज का संचालन पटना में और दूसरे का भागलपुर में होगा.विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्रूज के संचालन के लिए टेंडर निकाल दी गई है. अगस्त के अंतिम सप्ताह तक इसका परिचालन शुरू हो जाएगा. पटना वाला क्रूज दीघा घाट यानी जनार्दन घाट से कंगन घाट तक लोगों को गंगा की सैर कराएगा. वहीं दूसरा क्रूज सुल्तानगंज से भागलपुर तक पूरे डाॅल्फिन सेंचुरी की रोमांकच यात्रा पर ले जाएगा.
45 मिनट की होगी क्रूज की सवारी : पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच समझौता हुआ था. पर्यटन बढ़ावा को लेकर के पर्यटन विभाग की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और इसी का नतीजा है कि क्रूज कोलकाता से पटना पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि इस क्रूज पर एक साथ तीन सौ पर्यटक सवार हो सकते हैं. दीघा घाट से कंगनघाट तक 45 मिनट तक पर्यटक गंगा के बीचों-बीच लहरों पर क्रूज का आनंद लेंगे. साथ ही साथ मंदिर घाट यूनिवर्सिटी सभ्यता द्वार, गुरुद्वारा के साथ-साथ दियारा क्षेत्र का नजारा देखने को मिलेगा.
15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी क्रूज : शनिवार और रविवार को गांधी घाट पर गंगा आरती होती है. शाम के समय में जो पर्यटक क्रूज पर सवार होंगे. उनको गंगा आरती देखने का भी मौका मिलेगा. वहीं दूसरा क्रूज सुल्तानगंज से भागलपुर के बीच डॉल्फिन सेंचुरी में संचालित होगा. 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटना और भागलपुर में क्रूज गंगा घाटों के दर्शन कराएगा. हालांकि पर्यटन विभाग ने अभी इसका किराया कितना होगा, यह तय नहीं किया है. उम्मीद है कि 15 अगस्त के बाद यह भी जानकारी साझा की जाएगी.
क्रूज पर पार्टी भी कर सकते हैं लोग : इस क्रूज पर लोग पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं. इस पर काफी खुली जगह है. वहीं इस पर तीन सौ लोगों के एक साथ बैठने की जगह भी है. इसका आधा हिस्सा खुला हुआ है और आधे में चेयर लगी हुई है. लोग बर्थ डे पार्टी के लिए भी इस पर बुकिंग कर सकते हैं. भागलपुर में इस क्रूज से लोगों को गंगा के डाॅल्फिन का नजारा भी देखने को मिलेगा.