पटना:अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट जारी है. ऐसे में भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम अभी भी आसमान पर हैं, जिससे आम लोगों में पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर असंतोष दिख रहा है. वहीं, अर्थशास्त्रियों का मानना है कि जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हुई है, ऐसे में भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग 50 रुपये होनी चाहिए. दाम कम नहीं होने से सरकार के बदले प्राइवेट कंपनियों को फायदा हो रहा है.
सरकार नहीं दे रही ध्यान
लोगों का कहना है कि जिस तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आ रही है. वैसी स्थिति में यहां पर भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने चाहिए थे, लेकिन सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा ही कर रही है. लोगों का कहना है कि सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है. सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट लानी चाहिए. वहीं, अर्थशास्त्रियों का कहना है कि सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.