बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पहुंचा CRPF जवान सुरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जवान सुरेंद्र सिंह की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

CRPF जवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा
CRPF जवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा

By

Published : Dec 4, 2021, 2:31 PM IST

पटना:श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह (Jawan Surendra Singh) की मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर (CRPF Jawan Dead Body Reached Patna Airport) शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अंजनी कुमार झा समेत कई अधिकारी पहुंचे. जवान के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटकर उनके पैतृक गांव फुलपुरा ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें:तिरंगे में लिपटकर 'लाल दरवाजा' आएगा मुंगेर का लाल, झारखंड में नक्सली हमले में हुए थे शहीद

सीआरपीएफ के जवान सुरेंद्र सिंह सीआरपीएफ के 21वीं बटालियन में श्रीनगर में तैनात थे. उनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई है. पटना एयरपोर्ट पर आए शहीद के पुत्र रमन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हुई थी. रात के 12 बजकर 30 मिनट पर श्रीनगर से फोन कर सूचना दी गयी थी.

CRPF जवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा.

ये भी पढ़ें:बिहार के लाल राहुल विशाखापट्टनम में शहीद, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़

सूचना के अनुसार सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. शहीद सुरेंद्र सिंह की उम्र 48 साल बतायी जा रही है. वे सीआरपीएफ में एसआई के पद पर कार्यरत थे. आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

'पापा सीआरपीएफ के 21वीं बटालियन में थे. उनकी पोस्टिंग श्नीनगर में हो रखी थी. गुरुवार की रात 12:30 बजे ड्यूटी से अपने रूम लौटे थे. इस दौरान उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. उन्हें घबराहट हो रही थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई.'-रमन कुमार, शहीद जवान के पुत्र

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details