पटना: राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पूरी घटना कल देर शाम की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि घरेलू विवाद में जवान ने यह कदम उठाया है.
मृत जवान की शिनाख्त
मृत जवान की पहचान गिरिअप्पा के रूप में हुई है. वह दक्षिण भारत के कर्नाटक के बागलकोट जिले का रहने वाला था. सीआरपीएफ की 224 बटालियन का वह हिस्सा था. फिलहाल राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर उसकी तैनाती थी.
राबड़ी आवास के बाहर मौजूद पुलिस के जवान राबड़ी की जेड सिक्योरिटी में था तैनात
मृत जवान राबड़ी देवी के सरकारी आवास के पूर्वी छोर पर संतरी की ड्यूटी करता था. साथ ही वह राबड़ी देवी की जेड सिक्योरिटी का भी हिस्सा था. यह पूरी घटना गुरुवार की रात एक से तीन के बीच घटी. इसकी पुष्टी तब हुई जब 3:00 बजे दूसरा जवान ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने गिरिअप्पा को मृत पाया.
इजराइली हथियार से मारी गोली
ड्यूटी पर पहुंचे जवान ने मृतक के हाथ में इजराइली हथियार X95 राइफल देखी. उसके गर्दन की बाईं ओर गोली लगी थी. जिसके बाद जवान ने इस घटना की सूचना अपने अफसरों को दी. वहीं मामला संज्ञान में आते ही आनन-फानन में देर रात राबड़ी आवास पहुंचे अधिकारियों ने गिरियप्पा को पीएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नीरज त्रिपाठी संवाददाता, पटना 2012 में ज्वाइन की थी नौकरी
मृत जवान ने 2012 में सीआरपीएफ की नौकरी ज्वाइन की थी. 2018 में उसकी शादी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार मौत से कुछ देर पहले उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की और उसके बाद खुद को गोली मार ली.
पोस्टमार्टम के बाद कर्नाटक भेजा गया शव
गिरिअप्पा के शव का पोस्टमार्टम कराकर विशेष विमान से कर्नाटक भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में पटना के सचिवालय थाने में ड्यूटी केस दर्ज किया गया है. साथ ही जिस राइफल से घटना हुई थी उस राइफल को लेकर एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और गोली के कुछ हिस्से बरामद किए हैं.