बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मौत को दावत! पीपा पुल पर बगैर मास्क के घूम रहे लोग - पीपा पुल

पीपा पुल पर भीड़ रोकने में पटना पुलिस विफल साबित हो रही है. यहां कोरोना के चेन को तोड़ना मुश्किल हो गया है. अगर इस भीड़ को नहीं रोका गया तो कोरोना महामारी का एक भयावह विस्फोट हो सकता है.

पीपा पुल पर भीड़
पीपा पुल पर भीड़

By

Published : May 18, 2021, 9:44 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार लॉकडाउनसे लेकर तमाम कार्यों को करने में जुटा है. जिससे कोरोना का चेन टूट सके. लेकिन लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लोगों के अंदर से कोरोना नाम की महामारी का भय खत्म हो चुका है.

इसे भी पढ़ें:पटना : शादी समारोह में 500 लोगों की भीड़ हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, रायफल भी छीनी

नियमों की उड़ रही धज्जियां
नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्तिथ पीपा पुल पर सारे नियमों को ताख पर रख लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. साथ ही लोग बगैर मास्क के खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं और नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर प्रसाशन को खुली चुनौती दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन का असर: ट्रेनों में यात्री ना के बराबर, सोशल डिस्टेसिंग का हो रहा है तो पालन

प्रशासन भी लापरवाह
प्रशासन भी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है. प्रशासन ने भी सब सरकार के भरोसे छोड़ दिया है. घर से बाहर निकल रहे लोगों के पास न मास्क, न सैनिटाइजर और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details