बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जू में दर्शकों की उमड़ी भीड़, 1932 में निर्मित हवाई जहाज बना आकर्षण का केंद्र - पटना चिड़ियाघर में दर्शकों की भीड़

क्रिसमस के अवसर पर संजय गांधी जैविक उद्यान में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, पटना जू में 1932 में निर्मित बोनांजा हवाई जहाज दर्शकों का आकर्षण केंद्र बना हुआ है.

Patna ZOO
पटना चिड़ियाघर

By

Published : Dec 26, 2020, 1:08 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 5:54 AM IST

पटना:क्रिसमस के अवसर पर संजय गांधी जैविक उद्यान में गुरुवार को दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में दर्शक पटना के संजय गांधी उद्यान में भ्रमण करते नजर आए. बता दें कि इस बार उद्यान प्रशासन ने क्रिसमस और नए साल को लेकर विशेष तैयारी किया है और टिकट काउंटर बढ़ाया है ताकि दर्शकों को दिक्कत न हो. साथ ही कई जानवरों के शावक को भी केज में दर्शकों को देखने के लिए रखा गया है. कोरोना के गाइड लाइन के तहत पटना जू में दर्शकों का प्रवेश करवाया जा रहा है.

हवाई जहाज बना आकर्षण का केंद्र

1932 में निर्मित बोनांजा हवाई जहाज दर्शकों का बना आकर्षण केंद्र
इस बार पटना जू में 1932 में निर्मित बोनांजा हवाई जहाज दर्शकों का आकर्षण केंद्र बना हुआ है. जहां दर्शकों की काफी भीड़ दिखाई पड़ रही है. पटना से आई समृद्धि सिंह का कहना है कि कोरोना के कारण हमलोग पहली बार बहुत दिन बाद घूमने निकले हैं. ये हवाई जहाज बहुत अच्छा लगा है. बड़ी संख्या में बच्चों का भी कहना था कि क्रिसमस का दिन पटना जू घूमने आए हैं और अच्छा लग रहा है.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन में दिखी चौकसी
कुल मिलाकर देखे तो राजधानी पटना के लोग चिड़ियाघर में क्रिसमस को लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे थे और दर्शकों का भी मानना था कि कोरोना को लेकर हमलोग बहुत कम ही निकल रहे थे. आज बड़ा दिन का छुट्टी है. अपने परिवार के साथ घूमने आए हैं. बता दें कि उद्यान प्रशासन ने दर्शकों के लिए आज विशेष व्यवस्था किया था. पटना जू में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो. इसको लेकर प्रशासन की भी चौकसी दिखी.

Last Updated : Dec 26, 2020, 5:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details