पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना के अंतर्गत वीर ओरियारा के गौरी शंकर मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. तकरीबन सैकड़ों साल पुराने इस मंदिर को बुढ़वा महादेव स्थान के नाम से भी जाना जाता है. पटना जिले में यह सबसे बड़ा शिवलिंग है. इस शिवलिंग में माता गौरी और भगवान शिव की आकृति बनी हुई है, जिसका पौराणिक महत्व भी है.
इसे भी पढ़ें:शिक्षा व्यवस्था का आलम: दो फ्लोर के भवन में चल रहा चार स्कूलों का एक साथ क्लास
हजारों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
गौरी शंकर मंदिर में जो भी भक्त सच्चे दिल से मन्नत मांगते हैं, वह जरूर पूरा होता है. यहां नालंदा, पटना और वैशाली जिले के श्रद्धालु सावन और महाशिवरात्रिके अवसर पर पूजा-अर्चना करने आते हैं. महाशिवरात्रि पूजा को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की चौकसी रहती है.
ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी कतार
5 फीट ऊंचा शिवलिंग
बता दें कि यह शिवलिंग 5 फीट ऊंचा है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है. प्रत्येक वर्ष सावन और महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन भी किया जाता है.