बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2020: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी - patna newsGanga snaan in Patna

पौराणिक कथाओं के अनुसार मकर मकर संक्रांति के दिन गंगा भागीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होते सागर में मिली थी. इसलिए इस मौके पर दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है.

patna
patna

By

Published : Jan 15, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 11:30 AM IST

पटना: मकर संक्रांति को लेकर पटना के गंगा घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान गंगा घाटों पर पतंग भी उड़ाया जा रहा है. इसे लेकर बच्चों में खासा उत्साह है.

महिला श्रद्धालुओं की खासी भीड़
गंगा स्नान के लिए सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे. लोग गंगा में डूबकी लगाकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. कई श्रद्धालु गंगा जल भर कर घर भी ले जा रहे हैं. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी जा रही है.

गंगा घाट पर पूजा सामाग्री बेचते दुकानदार

गंगा स्नान का है विशेष महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार मकर मकर संक्रांति के दिन गंगा भागीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होते सागर में मिली थी. इसलिए इस मौके पर दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है.

पेश है रिपोर्ट

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
पटना के गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. घाटों पर पटना पुलिस के जवान, एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ निजी सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details