पटना: राजधानी से सटे पटना सिटी के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में चैली टॉड आयोजन समिति की ओर से सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. इस, पावन अवसर पर बंगाल से अए हुए कथावाचक लीलारस सागर महाराज के तत्वाधान में कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर अपने आस्था का परिचय दिया.
पटना: श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित होगी भागवत, कलश यात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय - मानव कल्याण
मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से निकली यह कलश यात्रा बड़ी पहाड़ी आयोजन स्थल पर संपन्न हुई.
![पटना: श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित होगी भागवत, कलश यात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय भागवत कथा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5442950-thumbnail-3x2-ptn.jpg)
रात्री 9 बजे तक होगी कथा
इस बाबत मंदिर के पुजारी सुखदेव प्रणामी ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से निकली गई यह कलश यात्रा बड़ी पहाड़ी आयोजन स्थल पर संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि कथा शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगी. शोभा यात्रा के दौरान शहर का माहौल भक्तिमय हो गया.
'धर्म से भटक गये हो लोग'
इस मौके पर मंगल घाम कालिम्पोंग( पं. बंगाल) से आए हुए कथावाचक श्री लीलारस सागर महाराज ने बताया कि आज लोग वर्तमान भाग दौड़ में धर्म से दूर हो गए हैं. इस वजह से लोग स्वार्थ में निहित है और अपनों से लगातार दूर होते जा रहे हैं. मानव में त्याग की भावना का अंत हो चुका है. इस वजह से मानव कल्याण के लिये भागवत अनुष्ठान जरूरी है.