पटना: राजधानी में चल रहे बुक फेयर में पाठकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. अनेक प्रकाशकों ने यहां अपने स्टॉल्स लगाए हैं. जिसमें कई तरह के किताब उपलब्ध हैं. वहीं प्रभात प्रकाशन के स्टॉल पर मोदी की पुस्तक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
पटना: पुस्तक मेला में पाठकों की उमड़ी भीड़, धूम मचा रही नरेंद्र मोदी की किताब - book of narendra modi in patna book fair
पटना पुस्तक मेला इस बार पटना के गांधी मैदान में लगा है. जहां हजारों पुस्तक प्रेमी अपने पसंदीदा बुक खरीद रहे हैं. इस बार पटना पुस्तक मेला में सभी प्रकाशकों ने अपनी-अपनी प्रकाशित पुस्तक को लगाया है.
गांधी मैदान में लगा है पुस्तक मेला
पुस्तक मेला पटना के गांधी मैदान में लगा है. जहां हजारों पुस्तक प्रेमी अपनी पसंदीदा बुक खरीद रहे हैं. इस बार पटना पुस्तक मेला में सभी प्रकाशकों ने अपनी-अपनी प्रकाशित पुस्तक को लगाया है. जिसका पुस्तक प्रेमी को सालों से इंतजार रहता है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखी पुस्तक और उनके ऊपर लिखी गई किताब पुस्तक प्रेमियों को खासा लुभा रही है.
'मोदी है तो मुमकिन है' मचा रही है धूम
मोदी जी द्वारा लिखी पुस्तक 'सामाजिक समरसता' और 'कॉमन मैन नरेंद्र मोदी' लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है. वहीं 'मोदी है तो मुमकिन है' किताब भी बुक फेयर में धूम मचा रही है. पटना पुस्तक मेला 8 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगा.