पटना: मंगलवार को राजधानी पटना को 60,000 कोवैक्सीनका डोज (Covaxin Dose) मिला और बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज (Second Dose Of Covaxin) लेने पहुंचे लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई. ऐसे में सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ गई.
ये भी पढ़ें-कोवैक्सीन के आपात उपयोग सूचीबद्धता को लेकर सभी दस्तावेज डब्ल्यूएचओ को दिये गये: भारत बायोटेक
दरअसल, राजधानी पटना में लंबे समय से कोरोना के वैक्सीन (Corona Vaccine) का संकट आ गया था और खासकर कोवैक्सीन का. 2 सप्ताह से अधिक समय से पटना में कोवैक्सीन की किल्लत हो गई थी ऐसे में जिन्हें दूसरा डोज लेना था और समय आ गया था उनकी परेशानी बढ़ गई थी. जब कोवैक्सीन का डोज पटना में आया तो वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें-कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सूची में शामिल करने पर फैसला जल्द : डब्ल्यूएचओ
पटना के गर्दनीबाग अस्पताल हो या विमेंस कॉलेज में बना वैक्सीनेशन सेंटर या फिर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बना वैक्सीनेशन सेंटर, सभी जगह लोगों की भीड़ काफी ज्यादा नजर आई. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सुबह 9:00 से रात 9:00 के बीच वैक्सीनेशन चलता है, ऐसे में शाम 4:00 बजे सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए 400 से अधिक लोग खड़े नजर आए. 4:30 बजे तक वैक्सीनेशन बंद रहा क्योंकि शिफ्ट चेंज हुआ था ऐसे में लोग काफी हल्ला हंगामा करते भी नजर आए. लोग इस बात से अधिक नाराज दिखे की हेल्पडेस्क पर कोई जानकारी देने वाला मौजूद नहीं था और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने वाला भी कोई नहीं था.
ये भी पढ़ें-कोविड टीकों की कमी के बीच पंजाब सरकार ने आपूर्ति बढ़ाने की मांग की
एसकेएमके वैक्सीनेशन के कार्यपालक पदाधिकारी शिवम ने बताया कि एक शिफ्ट खत्म हुआ है और अब दूसरा शिफ्ट शुरू होने जा रहा है ऐसे में थोड़ी देर के लिए वैक्सीनेशन रुका हुआ है. बहुत दिनों बाद कोवैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध हुआ है ऐसे में सेकंड डोज वालों की भीड़ काफी ज्यादा है. उन्हें सिर्फ तीन गार्ड मिले हैं. सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए लोगों की संख्या को देखते हुए यह काफी कम है.
लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं मगर लोग सब्र नहीं कर पा रहे. उन्होंने बताया कि बुधवार को कोविशिल्ड का स्टॉक खत्म हो गया है. यह चलता रहता है कभी एक वैक्सीन उपलब्ध होता है तो कभी दूसरा ड्राई हो जाता है. मगर जैसे ही उपलब्ध होता है, सभी का वैक्सीनेशन होता है.