पटना: राजधानी में पटाखों का बाजार काफी गुलजार दिख रहा है. दीपावली के दिन लोग बाजारों में निकलकर पटाखों की खरीदारी करते दिख रहे हैं. खास करके बच्चे अपने माता-पिता के साथ पटाखों की खरीदारी के लिए बाहर निकले हैं.
पटना: बच्चों से गुलजार है पटाखा बाजार, परिजन बोले- पर्यावरण की भी है चिंता - पटाखा खरीदने
परिजनों का कहना है कि उन्हें पर्यावरण की चिंता है. लेकिन बच्चों का भी ध्यान रखना पड़ता है. उनकी जिद को भी मानना पड़ता है. इसके बावजूद पर्यावरण को देखते हुए पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं.
![पटना: बच्चों से गुलजार है पटाखा बाजार, परिजन बोले- पर्यावरण की भी है चिंता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4883983-thumbnail-3x2-patnanew.jpg)
'गार्जियन को है पर्यावरण की चिंता'
हालांकि बच्चों के साथ पटाखा खरीद रहे परिजनों का कहना है कि उन्हें पर्यावरण की चिंता है पर बच्चों की जीद्द के आगे मजबूर होकर पटाखा खरीदने कदम कुआं के पटाखा बाजार में आए है.
'तेज आवाज वाले पटाखों पर लगी रोक'
कदम कुआं का बाजार पूरी तरह से पटाखों से गुलजार दिख रहा है. एक से एक आकर्षक आसमानी पटाखे और अन्य तरह के पटाखों की खरीदारी सभी लोग कर रहे हैं. इस बार बाजार में तेज आवाज वाले पटाखों पर जिला प्रशासन ने रोक लगाई है. इसको लेकर कहीं ना कहीं पटाखों के बाजार में बड़े पटाखे और ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे नहीं मिल रहे हैं.