बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बच्चों से गुलजार है पटाखा बाजार, परिजन बोले- पर्यावरण की भी है चिंता

परिजनों का कहना है कि उन्हें पर्यावरण की चिंता है. लेकिन बच्चों का भी ध्यान रखना पड़ता है. उनकी जिद को भी मानना पड़ता है. इसके बावजूद पर्यावरण को देखते हुए पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं.

पटाखा बाजार

By

Published : Oct 27, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 7:33 PM IST

पटना: राजधानी में पटाखों का बाजार काफी गुलजार दिख रहा है. दीपावली के दिन लोग बाजारों में निकलकर पटाखों की खरीदारी करते दिख रहे हैं. खास करके बच्चे अपने माता-पिता के साथ पटाखों की खरीदारी के लिए बाहर निकले हैं.

'गार्जियन को है पर्यावरण की चिंता'
हालांकि बच्चों के साथ पटाखा खरीद रहे परिजनों का कहना है कि उन्हें पर्यावरण की चिंता है पर बच्चों की जीद्द के आगे मजबूर होकर पटाखा खरीदने कदम कुआं के पटाखा बाजार में आए है.

पटाखा बाजार में बच्चों की लगी भीड़

'तेज आवाज वाले पटाखों पर लगी रोक'
कदम कुआं का बाजार पूरी तरह से पटाखों से गुलजार दिख रहा है. एक से एक आकर्षक आसमानी पटाखे और अन्य तरह के पटाखों की खरीदारी सभी लोग कर रहे हैं. इस बार बाजार में तेज आवाज वाले पटाखों पर जिला प्रशासन ने रोक लगाई है. इसको लेकर कहीं ना कहीं पटाखों के बाजार में बड़े पटाखे और ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे नहीं मिल रहे हैं.

परिजनों के साथ पटाखा बाजार पहुंचे बच्चे
Last Updated : Oct 27, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details