बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर फिर उमड़ने लगी यात्रियों की भीड़, बैठने तक की सुविधा नहीं - patna news

कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इस बीच यात्रियों ने बताया कि उन्हें प्लेन के इंतजार में घंटों खड़ा रहना पड़ता है, यहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Jul 11, 2021, 3:44 PM IST

पटनाःबिहार सहित अन्य प्रदेशों में कोरोना संक्रमण (Corona Infrction) की रफ्तार कम होते ही पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. रोज हजारों की संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट से आवागमन कर रहे हैं. इस बीच उन्हें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन हटा...सख्ती नहीं, पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें...ये नहीं किया तो सफर रहेगा अधूरा

कोविड प्रोटोकॉल और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अनुसार हवाई सफर करने वाले यात्रियों को निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचना होता है. बरसात के मौसम को देखते हुए यात्री एहतियात के तौर पर और पहले भी आ जाते हैं, जिसके बाद उन्हें घंटों इंताजर करना पड़ता है. लेकिन यात्रियों की मानें तो यहां सुविधाओं का घोर अभाव है.

"मधेपुरा से आये हैं और हमें चेन्नई जाना है. नियम के अनुसार दो घंटे पहले तो आ गए हैं, लेकिन यहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है. प्लेन के इंतजार में घंटों उन्हें खड़ा रहना पड़ता है. भीड़-भाड़ होने कारण उन्हें और भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है."-मनीष कुमार, यात्री

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें-लोगों की लापरवाही पर डॉक्टरों ने किया आगाह, अगर स्थिति ऐसी बनी रहेगी तो जल्द आ जाएगा तीसरा वेब

बिहार सहित देशभर में कोरोना का संक्रमण की रफ्तार जरूर कम हुआ है, लेकिन इससे खतरा कम नहीं हुआ है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी को इस लिहाज से भी व्यवस्था दुरुस्त रखने की जरुरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details