पटनाःबिहार सहित अन्य प्रदेशों में कोरोना संक्रमण (Corona Infrction) की रफ्तार कम होते ही पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. रोज हजारों की संख्या में यात्री पटना एयरपोर्ट से आवागमन कर रहे हैं. इस बीच उन्हें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन हटा...सख्ती नहीं, पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें...ये नहीं किया तो सफर रहेगा अधूरा
कोविड प्रोटोकॉल और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अनुसार हवाई सफर करने वाले यात्रियों को निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचना होता है. बरसात के मौसम को देखते हुए यात्री एहतियात के तौर पर और पहले भी आ जाते हैं, जिसके बाद उन्हें घंटों इंताजर करना पड़ता है. लेकिन यात्रियों की मानें तो यहां सुविधाओं का घोर अभाव है.