पटना: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना में 13 मई से आकर हनुमंत कथा कर रहे है. उनके लिए बिहार के लोगों की भक्ति का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है कि बाबा राजधानी में जिस होटल में रुके हुए हैं, उस होटल के गेट के पास सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ खड़ी रहती है. उनकी एक झलक पाने के लिए भक्त बिहार के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं. इनमें से जो सौभाग्यशाली हैं, उन्हें बाबा का दर्शन हो रहा है. वहीं जो उनसे भेट नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें खाली हाथ निराश होकर लौटना पर रहा है.
पढ़ें-Baba Bageshwar: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा वाचन में भक्तिमय माहौल, जमकर झूमीं महिला श्रद्धालु
दिव्य दरबार कैंसिल होने से श्रद्धालु मायूस: रविवार को जैसे ही बाबा ने हनुमंत कथा के दौरान मंच से ही एलान किया की दिव्य दरबार कैंसिल किया जा रहा है. लोग काफी मायूस होकर बाबा की झलक पाने को लेकर इंतजार करने लगे. कोई 5 घंटे से इंतजार कर रहा तो कई 8 घंटे से झलक पाने के लिए रुका है. एक श्रद्धालु ने बताया कि हनुमत कथा में शामिल होने के लिए पटना से नौबतपुर आए थे लेकिन एम्स तक पहुंचे और वहां से आगे पूरा जाम लगा हुआ था, जिस कारण से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. कथा में शामिल तो नहीं हो पाए इसलिए उनके होटल के गेट पर झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. मुझे दिव्य दरबार कैंसिल होने से दुख नहीं है मुझे बस फेस टू फेस देखने का शोक है. इसलिए रात्रि में होटल के पास में इंतजार कर रहे हैं कि शायद बाबा सामने से आकर दर्शन दें.