बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sawan 2023: बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने लगाया हर-हर महादेव का जयकारा - प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर

राजधानी पटना से सटे बिहटा के प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में सावन महीने के दूसरे सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. लोग हर-हर महादेव का जयकारा लगा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर
पटना में बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर

By

Published : Jul 17, 2023, 10:01 AM IST

पटना में बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर

पटना: पूरे देश में सावन माह की धूम है और ऐसे में सावन महीने के दूसरे सोमवारी पर पूरे देश और प्रदेश के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा के अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में अहले सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर परिसर के आसपास तमाम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.

पढ़ें-Sawan 2023: श्रावण मास की दूसरी सोमवारी आज, इस दिन शिव की आराधना से मनोकामना होती है पूरी

महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन: बाबा के दर्शन के लिए रेल मार्ग हो या सड़क मार्ग से लोगों की भीड़ मंदिर पहुंच रही है और पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ है. पूरे इलाके में हर हर महादेव का नारा लगता दिख रहा है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था है और पुरुषों के लिए भी अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है और मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी के जरिए नजर भी रखी जा रही है.

पटना में बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर

श्रद्धालुओं के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था: वहीं मंदिर के पुजारी चंदन मिश्रा ने बताया कि आज सावन महीने की दूसरी सोमवारी है. आज सोमवती अमावस्या भी है, आज का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए काफी अच्छा दिन माना जा रहा है. ऐसे में सावन का महीना दो महीने तक चलेगा और आठ सोमवारी है. बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ काफी देखी जा रही है. मंदिर प्रशासन हो या स्थानीय प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

सावन का दूसरा सोमवार

"बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. खासतौर पर सोमवारी के मौके पर दूध से श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने पहुंचते हैं. अच्छा दिन है और मौका भी है क्योंकि दो महीने तक बाबा की पूजा की जाएगी."-चंदन मिश्रा, पुजारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details