पटना के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पटना: राजधानी पटना में नए साल पर पटना के श्री बांके बिहारी इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़जमा (Crowd In Patna ISKON TEMPLE) हो गई. बुद्ब मार्ग स्थित मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतार 500 मीटर से अधिक दूरी तक थी. जिससे बुद्ध मार्ग पर काफी समय तक जाम की समस्या बनी रही. इस्कॉन मंदिर के पुजारियों ने बताया कि 3:30 बजे तक मंदिर में एक लाख से अधिक लोगों ने बांके बिहारी के दर्शन किए. इसके बाद पुजारी ने बताया कि अभी भी कई लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जिससे लगता है कि रात बीतने तक यह संख्या दोगुनी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-भगवान भी गर्मी से परेशान! धार्मिक नगरी गया के इस मंदिर में लगाना पड़ा AC
इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़: नए साल 2023 के आगमन के साथ ही भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आज सुबह से ही कतार में खड़ी महिलाओं ने बताया कि साल के पहले दिन बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची हैं. उनके आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद नए साल में किसी काम की शुरुआत करना चाहते हैं. उन महिलाओं ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ भगवान के दर्शन करने पहुंची है. इस नए साल पर भगवान से मनोकामना करते हैं कि यह नया साल अच्छे से गुजरे और घर परिवार में सूखी और बरक्कत मिलता रहे. इसके बाद एक युवती सिमरन ने बताया कि नए साल के पहले दिन वह भगवान का दर्शन करने पहुंची है. घर में सबकुछ बढ़िया रहे. इसी अभिलाषा के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे हैं.
नववर्ष पर इस्कॉन मंदिर में पूजा पाठ बांके बिहारी के दर्शन के लिए कतार में खड़े व्यक्ति मनोज ने बताया कि ईश्वर को सब पता है. वे श्रद्धालुओं के सभी मुरादों को जानते हैं. इसलिए सिर्फ नए साल की शुरुआत पर परिवार के साथ मत्था टेकने चले आए ताकि इसके बाद नए साल की शुरुआत अच्छे से कर पाए. वहीं अन्य भक्तों ने कहा कि भगवान के दर्शन करने पहुंचे हैं. हमलोग जीवन में तमाम खुशियां देने के लिए ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.