पटना:दानापुर (Danapur ) के गंगा तट पर माता काली का मंदिर (Maa Kali Mandir In Patna ) 250 वर्ष पुराना है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नत पूरी होती है. कहा जाता है कि महज एक फूल और एक चुटकी भभूत मात्र से मां खुश होकर अपने भक्तों की सभी मुराद पूरी करती है. यही कारण है कि नवरात्र के पावन मौके पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें- नवरात्र की नवमी पर गोरखा बटालियन ने की खास शस्त्र पूजा, दुश्मनों पर विजयी पाने की मांगी मन्नत
राजधानी पटना से सटे दानापुर आर्मी कैंट के पेठिया बाजार के पास गंगा नदी तट पर बसा 250 साल पुराना यहा मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है. अगर किसी श्रद्धालु की मन्नत पूरी हो जाती है तो वह मां के दरबार में दूसरी बार भी मत्था टेकने जरूर आता है.
महिलाएं गीत गाकर मां की आराधना करती हैं. साथ ही लोग मन्नत पूरी होने पर दीप जलाकर माता का आशीर्वाद लेते हैं. लोगों का यह भी मानना है कि जो लोग 11 मंगलवार माता की सेवा करते हैं तो काली मां उसपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं.