पटनाःराजधानी से सटे मसौढ़ी में सोमवार को आस्था के जनसैलाब का नजारा देखने को मिला. जहां हजारों की संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा (Crowd Of Devotees In Kalash Yatra At Masaudhi) में शामिल हुईं. मसौढ़ी के ह्रदय स्थली शनिदेव मंदिर में भगवान ब्रह्मा विष्णु और महेश के प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें इन सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ेंःभोजपुर में गायत्री महायज्ञ के अवसर पर महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
बताया जाता है कि 5 हजार से अधिक महिला श्रद्धालु इस कलश यात्रा में शामिल हुईं. जो शनिदेव मंदिर अस्पताल रोड से लेकर मनोकामना सूर्य मंदिर तालाब घाट पर जल भरने के लिए पैदल चलकर पहुंची. उसके बाद वहां तालाब से जल भर कर शनिदेव मंदिर पहुंची. महिला श्रद्धालु अपनी अपनी मन्नतें लेकर पूरी आस्था, विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ भगवान ब्रह्मा विष्णु महेश के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ हवन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी.