पटना:आजसावन की दूसरी सोमवारी (second monday of sawan) है. इस दिन शिवभक्त बोले शंकर का जलाभिषेकर कर उनकी अराधना करते हैं. यही वजह है कि सुबह से तमाम शिवमंदिरों और शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. राजधानी पटना के बिहटा स्थित बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर (Baba Biteshwarnath Temple) में भी सावन महीने की दूसरी सोमवारी पर सुबह से बाबा को जलाभिषेक को लेकर दिखी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है. हर हर महादेव और बोलबम के नारों से वातावरण शिवमय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'हर-हर महादेव' के जयकारे से गूंजा बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर, सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी भीड़
बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़: बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की जलाभिषेक को लेकर अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. जहां भारी संख्या में श्रद्धालु दूरदराज से आकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने अलग से बंदोबस्त किया है ताकि सभी भक्त अच्छी तरह से पूजा कर सकें.