पटना: जिले में बाढ़ अनुमंडल के सुप्रसिद्ध सीढ़ी घाट में बाल शनिधाम मंदिर स्थित है. कार्तिक महीने के पहले शनिवार को यहां विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी.
भगवान शनि को विशेष रूप से सजाया गया
बाल धाम में श्रद्धालु शनिवार को काले कपड़े पहनकर पूजा के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. इस अवसर पर भगवान शनि को विशेष रूप से सजाया गया था. अकवन के पत्ते और फूल से पूजा की गई. गंगा स्नान को लेकर भी सीढ़ी घाट पर भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
2008 में हुई स्थापना
बताया जाता है कि सुप्रसिद्ध सीढ़ी घाट में पहले शिव भगवान का मंदिर हुआ करता था. 2008 में शिवजी मुनि उदासीन उर्फ नागा बाबा ने बाल शनिधाम की स्थापना की थी. यहां शनि भगवान के छाया के दर्शन किए जाते हैं.
बाल शनिधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार को उमड़ती है मेले जैसी भीड़
शनिधाम के संस्थापक नागा बाबा ने बताया कि यहां लगभग 25 हजार लोग दर्शन करने आते हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम यहां मेले जैसी भीड़ उमड़ती है. लोग यहां तिल के तेल के दीये जलाने के लिए आते हैं. नागा बाबा ने बताया कि उन्हें सपना आया था कि तीन लोगों ने शनि भगवान की मूर्ति शिगनापुर से लाकर सीढ़ी घाट में स्थापित की है. जिसके बाद इस मंदिर की स्थापना हुई.