पटना :अक्षय नवमी पूजन (Akshaya Navami Puja) के मौके पर बुधवार कोराजधानी पटना के घाटों पर श्रद्धालुओंकी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में स्नान कर तुलसी आंवला पेड़ के नीचे भगवान विष्णु की पूजा करते हुए पेड़ के पास खिचड़ी और आंवला का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया.
ये भी पढ़ें : गोपालगंजः अक्षय नवमी पर महिलाओं ने आंवला के वृक्ष के नीचे किया पूजा-अर्चना
आंवला के वृक्ष की पूजा का महत्व : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के नवमी को यह पर्व मानाने की परंपरा वैदिक काल से चली आ रही है. मान्यता के अनुसार इस दिन आंवला वृक्ष के नीचे पूजा और दान-पुण्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. कार्तिक मास भगवान विष्णु को सदा प्रिय रहा है. इस मास में 33 कोटि देवता मनुष्य के समीप आ जाते है. इस दिन आंवला के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है.