बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल के मौके पर पटना महावीर मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, दर्शन के लिए लगी दिखी लंबी कतार - महावीर मंदिर प्रशासन की तरफ से भी पूरी व्यवस्था

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. पूजा से नए साल की शुरुआत करने के लिए (Devotees for worship in Hanuman Temple) श्रद्धालु सुबह से कतार में खड़े होकर भगवान के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

नए साल पर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
नए साल पर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Jan 1, 2022, 1:17 PM IST

पटना:नए साल पर राजधानी के पटना जंक्शनस्थित महावीर मंदिर में (Devotees At Hanuman Temple In Patna) श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ लगती है. लोग नए साल की शुरुआत भगवान की पूजा अर्चना से करना चाहते हैं. इसी को लेकर महावीर मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक लोग लंबी-लंबी कतारों (Long queue From Mahavir Mandir to GPO Golambar) में खड़े होकर दर्शन का इंताजार कर रहे हैं. दर्शन करने के लिए लोग एक-एक कर धीरे-धीरे मंदिर में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नया साल मुंगेर के लोगों के लिए खास, 16 जनवरी को एक साथ मिलेगी ये दो-दो सौगात

बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मंदिर परिसर में थर्मल चेकिंग के बाद ही प्रवेश का आदेश दिया गया है. साथ ही एंट्री गेट पर ही भक्तों को सेनेटाइजर से हाथ स्वच्छ करना होगा. बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु की मंदिर में एंट्री नहीं होगी. लोग कोविड-19 नियम का पालन करके भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं.

वहीं, हनुमान मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि, नए साल में मंदिर में काफी संख्या में श्रदालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, इसलिए लगभग 10,000 किलो नैवेद्यम लड्डू की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी लोगों को नए साल की शुभकामना देते हुए कहा कि, तीसरी लहर में सभी लोग हाथों को सैनेटाइज करते रहे तथा मास्क पहन कर ही घरों से निकले.

नए साल पर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

नए साल को लेकर आज पटनावासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना के तमाम छोटे-बड़े मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. सभी लोग नए साल की शुरुआत भगवान की पूजा अर्चना से करना चाहते हैं और इसी का नतीजा है कि, सुबह से पटन देवी मंदिर, अगमकुंआ में शीतला मंदिर, बोरिंग रोड स्थित शिव मंदिर, बांस घाट काली मंदिर शहर के तमाम छोटे-बड़े मंदिरों पर श्रद्धालु पहुंच कर पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार समेत समाज के लिए मंगल कामना कर रहे हैं. कोरोना से मुक्ति के लिए भी श्रद्धालु भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-एक जनवरी 2022 से होंगे कई बदलाव, जानिए हमारी जेब पर क्या होगा असर

वहीं, मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से लोगों को कतारबद्ध कर के दर्शन के लिए प्रवेश दे रहा है. ठंड के मौसम में भी श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए कतार में खड़े हैं. महावीर मंदिर प्रशासन की तरफ से भी पूरी व्यवस्था की गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details