बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: उलार सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़, सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम - ती अरवा चावल का मीठा खीर बनाती

छठ व्रती मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह बीते 20 सालों से छठव्रत करने उलार महाधाम आते हैं. लेकिन इस तरह की व्यवस्था कभी देखने को नहीं मिली.

व्रतियों ने किया स्नान

By

Published : Nov 1, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 9:21 PM IST

पटना: राजधानी के उलार सूर्य मंदिर में छठ पूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी है. वहीं, छठ पर्व के दूसरे दिन व्रती अरवा चावल का मीठा खीर बनाती हैं. इसके बाद छठ माता को प्रसाद अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करती हैं. प्रसाद ग्रहण करने के बाद से व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत करती हैं.

राजधानी के पालीगंज अनुमंडल स्थित उलार सूर्य महाधाम में शुक्रवार से छठ व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. छठ पूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने सूर्य मंदिर के पवित्र पोखर में स्नान किया. साथ ही आम की लकड़ी के जलावन पर पवित्र खीर का प्रसाद बनाकर प्रसाद ग्रहण किया.

व्रतियों ने बनाया खरना का प्रसाद

डीएसपी ने कराया टेंट सिटी का निर्माण
छठव्रती मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह बीते 20 सालों से छठव्रत करने के लिए उलार महाधाम आते हैं. लेकिन इस तरह की व्यवस्था कभी देखनी को नहीं मिली. साथ ही उन्होंने बताया कि टेंट सिटी के निर्माण होने से बाहर से आये छठ व्रतियों को काफी राहत महसूस हो रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि मैं छठ व्रतियों की तरफ से डीएसपी मनोज कुमार पांडे को ह्रदय से आभार प्रकट कर रहा हूं.

उलार सूर्य मंदिर में स्नान के लिए व्रतियों की उमड़ी भीड़

'पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद'
छठव्रती रीना देवी ने बताया कि वह बीते कई सालों से उलार सूर्य महाधाम में व्रत करने आती हैं. लेकिन छठ व्रतियों के लिए इतनी सुरक्षा का इंतजाम कभी नहीं देखा. उन्होंने इसके लिए अनुमंडल पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Last Updated : Nov 1, 2019, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details