पटना: राजधानी सहित सभी जिलों में नया मोटर व्हीकल अधिनियम 1 सितंबर से लागू हो गया. इसको लेकर शनिवार को भी प्रदूषण जांच केंद्र पर भीड़ लगी रही. पहले जहां इन केंद्रो पर सन्नाटा छाया रहता था, वहीं अब यहां एक दिन में 200 से भी ज्यादा प्रदूषण सर्टिफिकेट बनते हैं. कुछ लोग जहां इस नये नियम से खुश है, वहीं कुछ लोगों को इससे परेशानी भी हो रही है.
लोगों ने बनवाना शुरु किया प्रदूषण सर्टिफिकेट
दरअसल, प्रदेश में शनिवार को प्रदूषण केंद्रो पर भीड़ देखने को मिली. जहां नये मोटर व्हीकल नियम के कारण लोगों ने सर्टिफिकेट बनवाना शुरु कर दिया. वहीं कुछ लोग इस नियम से परेशान भी दिख रहें हैं. अब दिन भर में लगभग कई लोगों ने अपनी गाड़ी का सर्टिफिकेट बनवाना शुरु कर दिया.
जांचकर्ता ने क्या कहा
प्रदूषण जांच केंद्रो का सर्टिफिकेट दे रहे युवक गणेश ने बताया कि यह नया कानून आने से उनके जांच केंद्र पर गाड़ियों की काफी भीड़ हो रही है. सामान्य दिनों में जहां वह 20 से 30 गाड़ियों का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाते थे, वहीं नए अधिनियम लागू होने के बाद से 200 से 300 गाड़ियों के सर्टिफिकेट बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कानून अच्छा है और यह सभी पर समान रूप से लागू हो रहा है. अब तो यहां तक देखने को मिल रहा है कि पुलिसवाले को पुलिसवाले ही पकड़ रहें हैं.