बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की घोषणा होते ही दुकानों के बाहर लगी ग्राहकों की लाइन, 15 मई तक पूर्ण पाबंदी - Crowd of customers outside ration shops

बिहार में भी सरकार ने 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जिसके बाद राशन दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है. पटना के ज्यादातर इलाकों में लोग काफी संख्या में राशन खरीदने पहुंच रहे हैं.

राशन दुकानों पर भीड़
राशन दुकानों पर भीड़

By

Published : May 4, 2021, 4:00 PM IST

Updated : May 4, 2021, 6:14 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के बाद अब राज्य सरकार ने 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन की खबर सुनते ही पटना में राशन दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग राशन के लिए दुकानों के बाहर लाइन में खड़े हो गए हैं. पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के दलदली रोड में खाद्य सामग्री खरीदने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- LJP ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- देर आए लेकिन दुरुस्त आए

राशन दुकानों पर लगी भीड़
दरअसल, बिहार सरकार ने संक्रमण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है लिहाजा, लॉकडाउनके दौरान घर में खाद्य सामग्रियों की कमी ना हो इसे लेकर लोग इलाके की मंडी में राशन खरीदने पहुंच रहे हैं.

दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़

लॉकडाउन की घोषणा होते ही दुकानों में लगी लाइन
वहीं, दलदली रोड के किराना दुकानदार बताते हैं कि जैसे ही लॉकडाउन की सरकार ने घोषणाकी वैसे ही अचानक किराना दुकान के साथ-साथ मंडी में मौजूद हर किराना दुकानों में ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खाद्य सामग्री की खरीद कर रहे हैं.

राशन खरीदते ग्राहक

ये भी पढ़ें- बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

हालांकि, बिहार सरकार ने लॉकडाउन के दौरान भी खाद्य सामग्रियों की दुकानों को सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक खुले रखने का दिशा निर्देश जारी किया है. लेकिन लोगों को शायद ऐसा लग रहा है कि आगे जब कोरोना संक्रमितों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी तो सरकार सभी दुकानों को बंद करने का भी फैसला ले सकती है. यही वजह से है कि लोग 15 दिन या फिर उससे ज्यादा का राशन एक ही बार में खरीद कर निश्चिंत होना चाहते हैं.

बाजार में बढ़ी भीड़
Last Updated : May 4, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details