पटना: धनतेरस को लेकर एक तरफ जहां आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बाजारों में झाड़ू खरीदने की होड़ मची हुई है. धनतेरस के दिन हर हाथ में झाडू नजर आ रहा है. कहा जाता है कि झाड़ू खरीदने से न केवल घर में माता लक्ष्मी का वास होता है बल्कि बुरी शक्तियां दूर होती है, घर की दरिद्रता भी खत्म हो जाती है. हालांकि रात में झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ : झाड़ू खरीदने को लेकर सुबह से बाजारों में रौनक देखने को मिली. हर ओर झाड़ू के दुकान नजर आ रहे हैं. घर की महिलाएं सहित पुरुष भी झाड़ू की खरीदारी करते नजर आए. हजारों की संख्या में हर गली, चौक चौराहे पर झाड़ू की बिक्री जोर-शोर से हो रही है. इस दौरान झाड़ू खरीद रही महिलाओं ने बताया कि दीपावली के पहले धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने की पुरानी परंपरा रही है.
मंदिर के पुजारी ने क्या कहा?: श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी ने कहा कि इसकी चर्चा पुराणों में भी की गई है. आज के दिन हर घर में झाड़ू की खरीदारी होनी चाहिए. झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और अपने भक्तों को सुख और समृद्धि का आशिर्वाद देती हैं. घर की दरिद्रता खुद-ब-खुद दूर हो जाती है. घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.