पटना में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देखने उमड़ी भीड़ पटना: आज दूसरे दिन भी बाबा बागेश्वर हनुमंत कथाकरेंगे. रविवार को होटल पनाश के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. बागेश्वर धाम महाराज आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को करीब से दीदार के लिए काफी संख्या में महिलाएं कड़ी धूप में होटल के बाहर इंतजार कर रही है. बाबा के भक्त विभिन्न जिलों से पहुंचे हुए हैं. जो कथा के लिए पहुंचे हुए लेकिन कथा सुनने से पहले करीब से बाबा का दर्शन करना चाहते हैं और इसके लिए होटल के बाहर इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar: पटना के तरेत पाली वैष्णव पीठ में बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम, आज दूसरे दिन भी करेंगे हनुमंत कथा
बाबा को करीब से देखने की चाहत:महिला रानी देवी ने बताया कि वह 1 घंटे से बाबा के दर्शन के लिए कड़ी धूप में होटल के बाहर खड़ी हूं. उम्मीद है कि बाबा दर्शन देंगे और उनकी जो कुछ भी मनोकामनाएं हैं. बाबा अपने मन की नजरों से देखेंगे और उसे पूरा करेंगे. कभी भी भले ही है लेकिन बाबा का दर्शन करना है धूप मायने नहीं रखता.
"बाबा की बहुत बड़े भक्त हैं और कथा वाचन कार्यक्रम के लिए आए हुए हैं लेकिन उससे पहले बाबा को करीब से देखना चाहते हैं. बाबा दर्शन देंगे और उनकी जो कुछ भी मनोकामनाएं हैं. बाबा अपने मन की नजरों से देखेंगे और उसे पूरा करेंगे"-गौतम सिंह, श्रद्धालु
दिव्य दरबार के लिए मन से अर्जी:पवन सिन्हा ने बताया कि वह बाबा के दर्शन के लिए घंटों से खड़े हैं और उन्हें उम्मीद है कि करीब से उनके दर्शन होंगे. दिव्य दरबार के लिए मन से उन्होंने अर्जी लगाई हुई है. कल दिव्य दरबार में वह शिरकत करेंगे और उम्मीद है कि बाबा उनकी भी पर्ची सुनेंगे. महिला श्रद्धालु सुनीता प्रसाद ने बताया कि वह बाबा की बहुत बड़ी भक्त हैं और उनके दर्शन के लिए घंटे भर से अधिक समय से धूप में होटल के बाहर खड़ी हैं. बाबा का करीब से दर्शन करना है.
हर समस्याओं का निदान बाबा करेंगे:बाबा के दर्शन के लिए होटल के बाहर खड़ी गुड़िया देवी ने बताया कि वह अपनी बुजुर्ग मां को लेकर के पहुंची हुई है और बस बाबा का उन्हें दर्शन करना है कोई मनोकामनाएं नहीं है. बाबा मेवा आस्था रखती हैं और वह यह विश्वास रखती है कि उनकी हर समस्याओं का निदान बाबा करेंगे. 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला बसंती देवी ने बताया कि वह बाबा को देने के लिए एक माला लेकर पहुंची हुई है और वह बाबा का करीब से दर्शन कर उन्हें माला देना चाहती हैं.