पटना: लॉकडाउन में बंद रहे बाजार अनलॉक में भी मंदी की मार झेल रहे हैं. हालांकि त्योहार में बाजार ने थोड़ी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. बीते गुरुवार को राजधानी पटना के बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिली. धनतेरस व दीवाली को लेकर लोगों ने खूब खरीदारी की. दानापुर के पेठिया बाजार में भी धनतेरस के मौके पर बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. हालांकि, इस दौरान लोगों ने कोरोना को भुलाकर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.
'धनतेरस पर बजारों में उमड़ी लोगों की भीड़'
बता दें कि दानापुर में धनतेरस के मौके पर बर्तन, चांदी के सिक्के, सोने के जेवर, इलेक्ट्रानिक सामान, दोपहिया वाहन आदि खरीदारी के लिए बाजारों में सुबह से देर रात तक लोगों की भीड़ देखने को मिली. कोरोना महामारी के बाद भी बाजार में खरीदार करने वाले लोगों कि भीड़ में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है. वहीं, इस मौके पर नगर के बाजारों में धनतेरस को लेकर व्यापारियों की ओर से अपने-अपने प्रतिष्ठान भव्य रूप से सजाए गए थे.