पटना: बिहार की राजधानी पटना आज पूरी तरह से राममय दिखी. रामनवमी के अवसर पर कड़ी धूप के बावजूद मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. कहते हैं रामनवमी आत्म अनुशासन का पर्व है और यह अनुशासन भगवान के दर्शन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं में बखूबी नजर आई. राजवंशी नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर दिन के 2:00 बजे भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार (Crowd in Panchmukhi Hanuman temple on Ram Navami) लगी थी. कतार में खड़े श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. वहीं कुछ श्रद्धालु हनुमान चालीसा, हनुमानअष्टक और सुंदरकांड का पाठ करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: पटना के महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, आर ब्लॉक तक लगी भक्तों की लंबी कतार
भीड़ प्रबंधन के लिए बाउंसर तैनातः भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर परिसर में मंदिर समिति के तरफ से बाउंसर्स का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी और लाठी बल की तैनाती की गई है. भगवान के दर्शन करने के लिए कतार में खड़ी आरती सिंह ने बताया कि चैत की धूप भले ही है, लेकिन भगवान के दर्शन के लिए उन्हें धूप महसूस नहीं हो रही. वह भगवान का दर्शन करेंगी और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करेंगी.
भगवान के दर्शन के लिए धूप की परवाह नहींःवहीं श्रद्धालु सविता झा ने बताया कि उन्होंने भगवान के मंदिर में दर्शन कर लिया और दर्शन करने के बाद वह निकल रही हैं. कड़ी धूप है, लेकिन इससे अधिक परेशानी नहीं हो रही. सबकी अपनी मनोकामनाएं होती हैं और उनकी भी मनोकामनाएं थी, जिसे उन्होंने भगवान से मांगा है. पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्य कन्हैया ने कहा कि कोरोना के बाद लगभग 3 वर्ष के बाद इतने बड़े भव्य पैमाने पर रामनवमी का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं में भी उत्साह खूब नजर आ रहा है और उत्साह के साथ आत्म संयम भी दिख रहा है. दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं में किसी प्रकार की कोई बेचैनी नजर नहीं आ रही है. सभी इत्मीनान से दर्शन के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.