पटना:लॉक डाउन की अवधि बढ़ते ही पटना पुलिस के साथ प्रशासन पूरी तरह सजग और कड़े तरीके से लोगों को लॉक डाउन का पाठ पढ़ाने में लग गई है. इसी कड़ी में आज पटना के एसएसपी ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम में काफी संख्या में लोग अपने तरह-तरह की समस्याओं को लेकर ई-पास बनवाने पहुंचे. इस कारण पास बनाने वाले लोगों की भीड़ लग गई और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी.
ई-पास के लिए लोग परेशान
लोग ई-पास के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. बता दें कि विभाग की ओर से एक लिंक बनाया गया है. इस लिंक के माध्यम से लोग अपनी गाड़ियों के लिए ई-पास को लेकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद एक नोटिफिकेशन आएगा और उस नोटिफिकेशन को लेकर जब आप पटना के कंट्रोल रूम पहुंचेगे, तो आपको ई-पास दिया जाएगा.