पटनाः लॉकडाउन 4.0 के शुरू होते ही आईजीआईएमएस पटना के इमरजेंसी ओपीडी में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. बिहार के कई जिलों से मरीज यहां पहुंच रहे हैं. इमरजेंसी ओपीडी में लगातार सभी विभाग के डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं और इससे बिहार के विभिन्न जिलों से आ रहे मरीजों को राहत मिली है.
सभी मरीजों का होता है कोविड-19 टेस्ट
आईजीआईएमएस के इमरजेंसी वार्ड में गंभीर रूप से बीमार जो मरीज आ रहे हैं, उनका सबसे पहले कोविड-19 टेस्ट किया जाता है और उसके बाद उनका इलाज किया जाता है. आईजीआईएमएस में डॉक्टर नर्स और सफाईकर्मियों को कोरोना संक्रमण होने के बाद एहतियात के तौर पर ऐसा किया जा रहा है.