पटनाःबिहार में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. वहीं, इस कठिन घड़ी में लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में कई सरकारी विभागों ने करोड़ों की राशि दी है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन में 40 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि का योगदान किया गया.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना से पूरा विश्व लड़ रहा है. भारत में भी कोरोना का कहर धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इससे लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं, बिहार में भी कोरोना को लेकर तमाम जिले में लॉकडाउन कर दिया गया है.
सीएम राहत कोष कई निगमों ने दी राशि
इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए बीते सोमवार को विभिन्न निगमों की ओर से करोड़ों की मदद की गई है.
मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की गई अबतक की राशि
- बिहार मेडिकल सर्विसेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड ने दिये 10 करोड़
- भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ बिहार शाखा की तरफ से 5 लाख रुपये का चेक
- बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने दिए 2.5 करोड़ रुपये
- राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने 20 करोड़ रुपये का चेक दिया
- बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड ने 5 करोड़ 27 लाख रुपये जमा किए
- बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने दिए 3 करोड़ रुपये के चेक
सामाजिक स्तर पर भी कर रहे लोग मदद
सरकारी विभागों के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी लोग मदद को आगे आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने भी अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है. तेजस्वी यादव ने अपना बंगला आइसोलेशन वार्ड में देने की बात कही है. बता दें कि कोरोना को लेकर भारत सरकार ने देश में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है, इसके बाद सभी राज्य राष्ट्रीय आपदा कोष का इस्तेमाल कर सकते हैं.