पटना: धनरूआ प्रखंड के कोसुत गांव में सड़क किनारे रखे तीन किसानों के धान की पुंज में आग (Paddy Bundle Caught Fire) लग गई. इस आगजनी की घटना में किसानों को लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. किसानों की सभी फसल जलकर राख हो गई है. पीड़ित किसानों में सुबोध भगत, मुन्ना भगत और रंजीत कुमार शामिल है. सभी ने मिलकर थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है.
पढ़ें-पटना के मसौढ़ी में कई घरों में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान
आगजनी से किसानों को भारी नुकसान: आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि मधुबन कोसुत मार्ग पर स्थित गांव के सड़क किनारे 3 किसानों ने धान के बोझा बना कर रखे थे, लेकिन देर रात अचानक किसी ने रखे धान की पुंज में आग लगा दी. आग लगने से सुबोध भगत के सवा बीघा, मुन्ना भगत के 10 कट्ठा और रंजीत कुमार के डेढ़ बीघा के धान की फसल जलकर राख हो गई है. आग से तीनों किसानों का लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है सभी किसान इस अगलगी से आहत और परेशान हैं.