पटना: पूरे बिहार में हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगातार हो रही तेज आंधी ओर बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. पटना में तेज आंधी के कारण कदम कुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर इलाके में स्थित कचरी गली के एक मकान के रूम के ऊपर अल्बेस्टर से बनाई गई छत अचानक गिर गई. रूम में मौजूद एक बुजुर्ग महिला इस घटना की शिकार होने से बाल-बाल बच गई.
गोपालगंज में हुई ओलावृष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कदम कुआं थाने की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना में बाल बाल बची शशि देवी ने बताया कि उनके लाखों रुपये के सामान बर्बाद हो गए हैं. वहीं जहानाबाद में गुरुवार को सुबह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
आंधी से उड़ा छत का अल्बेस्टर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी
बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर अचानक तेज आंधी और तूफान की वजह से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. कोटा से छात्रों को लेकर बिहार शरीफ पहुंचने वाली ट्रेन के पहुंचने से कुछ देर पहले अचानक तेज आंधी और हवा के साथ वर्षा शुरू हो गई. जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर लगाए गए पंडाल उड़ने लगे. हालांकि इस आंधी में कुछ पंडाल बच गए. जिसके कारण थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला.
फसलों को काफी नुकसान
मधुबनी में लगातार तेज आंधी के साथ हुई बारिश से आम, लीची और मूंग की फसल बर्बाद हो गई है. इससे पहले गेंहू की फसल बर्बाद हो गई थी. अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण लाखों का नुकसान हुआ है. जिससे किसान काफी मायूस हैं. किसानों का कहना है कि कई वर्षों से बारिश कम होने के कारण किसान कम पानी में होने वाली फसल लगाया करते थे. लेकिन, इस बार लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण फसलों को काफी नुकसान हो रहा है.
वृद्ध की दबकर मौत
गोपालगंज में तेज आंधी और उसके बाद हुई बारिश से दर्जनों पेड़ उखड़ गए. कई जगह बिजली की तार भी टूट गई. वहीं मीरगंज थानांतर्गत छाप पंचायत के बरई पट्टी में पेड़ गिरने से एक वृद्ध की दबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे हथुआ अंचल अधिकारी बिपिन कुमार ने ग्रामीणों और जेसीबी के सहयोग से पेड़ को हटा कर शव को बाहर निकला. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अंचल अधिकारी बिपिन कुमार में बताया कि तेज आंधी पानी से यह हादसा हुआ है.
पेड़ से गिरे टिकोले चुनती महिला आम के फल भी बर्बाद
बगहा में तेज आंधी और बारिश ने आम के पेड़ में लगे फलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. रुक-रुक कर एक-दो दिनों के अंतराल पर हो रही बारिश और आंधी से बगीचा मालिक काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि इस सीजन में आम के पेड़ पर फल खूब टिकोले लदे थे. लेकिन आंधी ने काफी नुकसान किया है. बगीचा मालिक मनोज राम ने बताया कि उनका एक एकड़ में आम का बगीचा है. इस सीजन आम के पेड़ पर काफी फल लदे थे. लेकिन आंधी और बारिश आफत बनकर आ रही है. दलहन-तिलहन और गेंहू जैसे फसलों का नुकसान तो हुआ ही है. अब आंधी ने आम के फलों को भी बर्बाद कर दिया है.