बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थ्रीब्स की वजह से बर्बाद हो रही नेनुआ की फसल, किसानों को झेलना पड़ रहा आर्थिक नुकसान - किसान परेशान

मसौढ़ी के कोरियावां गढ़ गांव में तकरीबन 40 एकड़ में नेनुआ की खेती की जाती है. यहां इन दिनों थ्रीब्स नामक रोग लग जाने से फसल को भारी नुकसान हो रहा है.

patna
patna

By

Published : Mar 10, 2021, 12:34 PM IST

पटना(मसौढ़ी): जिले के कोरियावां गढ़ में सब्जी किसान इन दिनों परेशान हैं. नेनुआ की खेती करने वाले किसान फसल के थ्रीब्स रोग से प्रभावित होने की वजह से परेशान हैं. थ्रीब्स रोग से किसानों के सभी फसल बर्बाद हो रहे हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मसौढ़ी के कोरियावां गढ़ गांव में तकरीबन 40 एकड़ में नेनुआ की खेती की जाती है. यहां इन दिनों थ्रीब्स नामक रोग लग जाने से फसल को भारी नुकसान हो रहा है. इससे किसान परेशान और हताश हो गए हैं. किसानों ने बताया कि दवा का छिड़काव करने के बावजूद सब्जी की फसल पर कोई असर नहीं हो रहा है.

देखें रिपोर्ट

"दवा छिड़कने के बावजूद हमारी सब्जी की फसल खराब हो जा रही है. इससे हमें काफी नुकसान हो रहा है. अभी तक हमें लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है."- संतोष कुमार, सब्जी किसान

नेनुआ की फसल में लगा थ्रीब्स

ये भी पढेःअगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन

किसानों को झेलनी पड़ रही परेशानियां
वहीं कृषि वैज्ञानिकों की माने तो मौसम में बदलाव आने पर सब्जियों की फसल में कई तरह के रोग लग जाते हैं. ऐसे नेनुआ में भी थ्रीब्स रोग लग जाता है. इससे नेनुआ के पत्ते सूख जाते हैं और फसल का उत्पादन नहीं हो पाता है. वहीं, किसानों ने बताया कि उन्हें थ्रीब्स की वजह से काफी आर्थिक क्षति हो रही है. इससे परिवार के पालन पोषण में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details