बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बेमौसम बरसात से किसानों की फसल हुई बर्बाद, सरकार से मदद की उम्मीद

बेमौसम बरसात से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. हजारों हेक्टेयर में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. बारिश के कारण दलहन और तिलहन को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, अब किसानों को सरकार से मदद की उम्मीद है.

patna

By

Published : Mar 17, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 3:30 PM IST

पटना:जिले में हुई बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश साबित हुई. बारिश से तेलहन और दलहन के फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस वजह से किसान परेशान हैं. किसानों को अब सरकार से मदद की उम्मीद है.

बेमौसम बरसात से किसान परेशान

जरूरत से ज्यादा हुआ नुकसान
किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से हुई उससे हमें जरूरत से ज्यादा नुकसान हुआ है. बारिस ने हमारे जीने का सहारा ही छीन लिया है. उन्होंने कहा कि आलम ये है कि हमलोग अब भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. आने वाले एक साल हम क्या खाएंगे. इसका कोई भी विकल्प नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में किसान केवल अब सरकार के तरफ टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं. ताकि सरकार उनके नष्ट फसलों की उचित मुआवजा का बंदोबस्त कर सके.

'किसानों की मेहनत पर फिरा पानी'
इस बारिश के कारण गेहूं के अलावा दलहन फसल को काफी नुकसान हुआ है. नवंबर से लेकर फरवरी माहिने तक किसान अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित रहते हैं और किसान काफी मेहनत कर उनके ऊपज में लगे रहते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि मार्च माहिने में उसका फायदा किसान को होता है. इस बार मार्च माहिने में बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details