बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी के किसानों पर आग का कहर, 20 बीघे की फसल जलकर हुई राख - फसल जलकर राख

मसौढ़ी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. यहां आग लगने के कारण करीब 20 बीघे की फसल जलकर राख हो गई है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Masaurhi
मसौढ़ी के किसानों पर आग का कहर

By

Published : Apr 5, 2021, 8:41 AM IST

मसौढ़ी:गर्मी के बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना के मसौढ़ी का है. जहां 20 बीघे में लगी चने और मसूर की फसल आग के कारण बर्बाद हो गई. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इस आग में एक किसान का घर भी जलकर खाक हो गया.

इसे भी पढ़ें:आग लगने से जली 100 बीघा में लगी गेहूं की फसल, देखें वीडियो

बीस बीघे की फसल जल गई
जानकारी के अनुसार, मामला धनरुआ के सांडा पंचायत के बासोपीढ़ी गांव का है. यहां के एक खलिहान में रविवार की शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. जिसमें नेवारी के दस गांज समेत करीब बीस बीघे की चना मसूर की फसल जलकर राख हो गई. आग की भयावता ऐसी थी कि पास ही स्थित किसान अनिल यादव का घर भी इसकी चपेट में आ गया. देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

करीब ढाई लाख के नुकसान का अनुमान
वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने की कोशिश में जुट गई. खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबूपाने में दमकल की गाड़ियां सफल नहीं हुईं थी. इस अगलगी में गांव के किसान नवल किशोर यादव, अजय कुमार, सब्बल प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, अनिल यादव व अन्य कुछ के करीब 20 बीघे की चना-मसूर की फसल जलकर राख हो गई. अगलगी में करीब ढाई लाख की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. फिलहाल स्थानीय लोग और दमकल की पूरी टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है.

इस पूरे मामले पर धनरुआ थाना अद्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि खबर मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां और हम घटना स्थल पर पहुंचे हैं, आग पर काबू पाने के बाद नुकसान का सही आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ताकि पीड़ित किसानों को हर संभव मदद मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details