मसौढ़ी :बिहार के मसौढ़ी के दौलतपुर (Paddy Harvesting Started in Masourhi) गांव में धान की क्रॉप कटिंग कृषि विभाग की देखरेख में की गई. उन्होंने न केवल संबंधित पदाधिकारियों और किसानों को आवश्यक निर्देश दिया. धान की फसल के उत्पादन लागत के आंकड़ों को उठाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण करने का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरू करा दिया है. मंगलवार को दौलतपुर पंचायत में प्रशासन की टीम अपने दल बल के साथ पहुंचे हैं. जहां पर जगदीश चौधरी के खेत में एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा प्रखंड, विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल कांत, कृषि के नोडल पदाधिकारी ने धान की कटिंग वही इस मौके पर किसान के साथ किसान सलाहकार शामिल रहे.
ये भी पढ़ें : जब छपरा में DM ने खुद पकड़ ली हंसिया, खेत में काटने लगे धान
पदाधिकारी भी उतरे खेत में :विभिन्न प्रखंडों में धान की कितनी उपज हुई है. उसका कितना मूल्यांकन हुआ है. जिसको लेकर विभिन्न राजस्व गांव में प्रशासनिक पदाधिकारी खुद खेतों में जाकर अपने हाथों में हसुआ लेकर धान की कटाई कर रहे हैं. उसके बाद उसे मूल्यांकन कर औसत उत्पादन के आंकड़े जुटा रहे हैं. खरीफ की फसल का औसत उत्पादन निकालने के लिए क्रॉप कटिंग कर कार्य हर साल विभिन्न फसलों का कराया जाता है. आंकड़ों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण होता है.